ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय शूरवीरों की शहादत और देश की सेनाओं के लिए दुआ कर भाजपा नेत्री आरती राजपूत ने करवाया हवन यज्ञ

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय शूरवीरों के पराक्रम ने पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया है, वहीं पूर्व भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष व राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की अध्यक्ष आरती राजपूत ने इस युद्ध में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सेनानियों की याद और देश की सेनाओं की पाकिस्तान पर जीत की दुआ के लिए स्थानीय दुर्गा माता मंदिर ज्वाला नगर मकसूदां में हवन यज्ञ करवाया। इस मौके पर पंडित राकेश जी ने विधिवत् रूप से हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डलवाई और सभी की मंगल कामना के लिए अरदास की।

इस मौके आरती राजपूत ने कहा कि भारतीय शूरवीरों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में तीनों सेनाओं ने पराक्रम की अद्भुत गाथा लिखी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में निर्दोष पर्यटकों को मारने वाले आतंकियों का खात्मा करके भारतीय सेना ने पूरे विश्व में हम सभी का गौरव बढ़ाया है।आरती राजपूत ने कहा कि पूरे राष्ट्र को आज हमारे जवानों के लिए दुआएं करनी चाहिए ताकि इतिहास के पन्नों में याद रहेगा कि मोदी के राज में भारत से पंगा लेकर पाकिस्तान को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया था।उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं का देश पर मर मिटने का जज़्बा इतना ज्यादा है कि भारत पर आँखें उठाने से पहले दुश्मन हज़ार बार सोचता है।इस अवसर पर जालंधर से दीपक कुमार, अश्विनी कुमार, अभिषेक बक्शी, गगन बेदी, नवी संधू, लखविंदर कौर, पूनम कुमारी, हरप्रीत कौर, गुरदासपुर से वीरेंद्र सिंह एवं मानवाधिकार परिषद भारत के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

जिला कांग्रेस प्रधान राजिंद्र बेरी ने जालंधर के लोगों से की अपील, अफवाहों से बचने को कहा

फिल्लौर थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को किया गिरफ्तार

जालंधर : सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने लोक-अदालत की स्थगित, 10 दिनों के लिए नए आदेश जारी