जालंधर: ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को लेकर BJP शहरी ने अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। जिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने चुनावों को ध्यान में रखते हुए इलाकों में प्रचार करने, उम्मीदवारों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने तथा हर संभव सहायता देने के लिए भाजपा शहरी के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में भेज दिया है।
इसी बीच हरदोफराला, रायपुर, दौलतपुर, चक दौलतपुर, सायपुर क्षेत्रों के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल के साथ मंडल नंबर 5 के कार्यकारी अध्यक्ष इंजी.चंदन रखेजा और महामंत्री गुरमीत सिंह को ईंचाज लगाकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहाँ पहुँचकर उन्होंने ब्लॉक समिति रायपुर की उम्मीदवार श्रीमती तारो जी के लिए चुनावी रणनीति बनाई और प्रचार कार्य किया।
आज हरदोफराला पहुँचकर इस टीम ने ज़मीनी स्तर से कार्य की शुरुआत की और पूरे क्षेत्र में प्रचार सामग्री के साथ क्षेत्रवासियों से मिलकर भाजपा उम्मीदवार श्रीमती तारो जी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों से सभी गांव वासियों को अवगत कराया।