नगर निगम चुनाव : वार्ड नं 56 से एक ही आवाज BJP के हरजीत सिंह बब्बू इस बार, पढ़ें

दोआबा न्यूज़ लाईन

जालंधर में नगर निगम के चुनाव का आगाज हो गया है, इसी कड़ी में वेस्ट हल्के के वार्ड नं 56 में चुनावी माहौल काफी गरमा चुका है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दोनों आमने-सामने है। दोनों उम्मीदवार जमकर अपने इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार हरजीत सिंह बब्बू दिन-रात मेहनत कर लोगों से डोर टू डोर कैम्पेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इलाके के वोटर्स की ओर से भी उन्हें काफी समर्थन मिल रहा हैं। बब्बू इलाके में काफी एक्टिव है।

इलाके में नशा होगा खत्म : हरजीत सिंह बब्बू का कहना है कि मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। उन्होंने कहा कि इलाके में कोई भी गलत काम नही होंगे। इलाके के लोग मुझे प्यार दे रहे हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार लोग मुझे जिताकर सेवा करने का मौका जरूर देंगे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश