पटियाला SIT के सामने एक बार फिर से पेश नहीं हुए बिक्रम मजीठिया

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : अकाली दल के वरिष्ठ नेता से जुडी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। बिक्रम मजीठिया ने एक बार फिर SIT के समक्ष पेश होने से मना कर दिया है। 20 जुलाई को भी मजीठिया को जांच के लिए बुलाया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देते हुए बिक्रम मजीठिया ने SIT के सामने पेश नहीं हुए थे। मजीठिया ने नया हवाला देते हुए एसआईटी को कहा कि उनकी चंडीगढ़ में एक मामले में सुनवाई है। जिसमें आरोप तय किए जाने हैं। इस मामले में कोर्ट ने सभी को पेश होने के लिए कहा है।

सारे विवाद को लेकर मजीठिया ने एसआईटी पर भी बहुत बार सवाल खड़े किये है। उनका कहना है कि एसआईटी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हाथों की कठपुतली है। पंजाब सीएम के मुताबिक ही एसआईटी काम कर रही है।

आपको बता दें कि लगातार मिल रहे समन को लेकर मजीठिया हाईकोर्ट भी जा चुके हैं। मजीठिया ने पिछले महीने बार-बार मिल रहे समन को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कोर्ट में कहा कि SIT की तरफ से बार-बार समन भेजकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ 3 साल पहले कांग्रेस सरकार के दौरान 20 दिसंबर 2021 को दर्ज किया था। इसके बाद मजीठिया जेल भी गए थे। 5 महीने जेल में रहने के बाद 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई।

Related posts

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च