बाइक सवार लुटेरे दवा लेने गई बुजुर्ग महिला का पर्स छीन हुए फरार

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : फगवाड़ा शहर में लूटपाट व चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, शहर के विभिन्न इलाकों में बेखौफ लुटेरे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला मंडी रोड सेंट्रल टाउन इलाके से सामने आया, जहां एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला दवा लेने के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी बीच पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने उनका पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। हमले के दौरान महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के बेटे राजीव कुमार ने बताया कि पर्स में करीब 4,000 रुपये नकद थे। उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने तथा इन शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। शहरवासियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

Related posts

पटेल अस्पताल अब जालंधर में मरीजों को देगा विश्वस्तरीय सुविधाएं, Rejum और SpyGlass तकनीक की शुरुआत की

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा