CM मान के प्रयास से जनता को बड़ी राहत, शंभू बॉर्डर रेलवे ट्रैक से हटे किसान

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)

पंजाब: पिछले कई महीनों से धरने पर बैठे किसानों ने शंभू बॉर्डर के पास रेलवे ट्रैक पर रेल रोको आंदोलन खत्म कर दिया है। दरअसल रेलवे ट्रैक रोकने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से सीएम मान ने किसानों से बात की और उन्हें ट्रेक से अवरोध हटाने के लिए कहा। जिसके बाद किसानों ने सीएम मान की बात को मानते हुए बीते दिन रेलवे ट्रैक से सारा सामान हटा लिया है।

किसानों के द्वारा ट्रैक क्लियर किए जाने के बाद उस रुट की आवाजाई शुरू कर दी गई है। जिससे लोगों को काफी सुविधा हुई है और उनको बीते काफी दिनों से पेश आने वाली दिक्क़त खत्म हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शंभू बॉर्डर के पास रेलवे ट्रैक को रोक कर बैठे किसानों से सीएम मान की लगातार बातचीत चल रही थी लेकिन
अब कहीं जाकर किसान सीएम साहब की बात पर राज़ी हुए। जिसके बाद किसान बीती शाम को ही तुरंत प्रभाव से ट्रैक से उठ गए और उन्होंने बीते दिन ही सारा ट्रैक खली कर दिया।

बता दें कि यह किसान हरियाणा सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई को लेकर एक महीने से शंभू स्टेशन पर धरने पर बैठे हुए थे।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत