पंजाबियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द आदमपुर से जयपुर और मुंबई के लिए चलेंगी Flights

दोआबा न्यूज़लाईन

आदमपुर: जालंधर जिले में पड़ते आदमपुर एयरपोर्ट से पंजाबियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आदमपुर एयरपोर्ट से अब जयपुर और मुंबई के लिए फ्लाइट्स जल्द शुरू होने वाली हैं। जिसके बाद आदमपुर के आसपास के लोगों के लिए जयपुर और मुंबई जाना आसान हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आदमपुर एयरपोर्ट से इन दोनों रूटों के लिए बिडिंग की प्रक्रिया की गई है। इस बिडिंग प्रक्रिया में एयरलाइन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी आने वाले दिनों में आदमपुर एयरपोर्ट का दौरा कर सकते हैं।

वहीं कहा यह भी जा रहा है कि इन फ्लाइट्स के शुरू होने से आम लोगों के साथ-साथ पंजाब के व्यापारी वर्ग को भी बहुत फायदा होगा। आदमपुर से फ्लाइट्स चलने के बाद जयपुर और मुंबई घूमने या फिर धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी।

Related posts

Daily Horoscope : शनिवार के दिन इन राशियों को मिलेगा लाभ

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू