BIG BREAKING खाली प्लाट में मिला अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: महानगर के बस्ती बावा खेल इलाके के नाखा वाले बाग शिव नगर स्तिथ खाली प्लाट में अधजली लाश मिली है। लाश मिलने की खबर फैलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी अनुसार शव के मुंह का कुछ हिस्सा छोड़कर सारा शरीर बुरी तरह से जला हुआ है।

वहीं मामले को लेकर जब बस्ती बावाखेल के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना उनके इलाके की नहीं है।
जिसके बाद मौके पर थाना 1 की पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Related posts

Jalandhar: मेहतपुर थाने के SHO-ASI सस्पेंड, वजह जानने के लिए पढें खबर…

टैगोर अस्पताल और हार्ट केयर सेंटर में 2 और 3 मई को लगाया जाएगा Blood Donation Camp

धार्मिक ख्यालों ,मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व के इंसान थे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के पिता स्वर्गीय विनोद कुमार सरीन