BIG BREAKING खाली प्लाट में मिला अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: महानगर के बस्ती बावा खेल इलाके के नाखा वाले बाग शिव नगर स्तिथ खाली प्लाट में अधजली लाश मिली है। लाश मिलने की खबर फैलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी अनुसार शव के मुंह का कुछ हिस्सा छोड़कर सारा शरीर बुरी तरह से जला हुआ है।

वहीं मामले को लेकर जब बस्ती बावाखेल के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना उनके इलाके की नहीं है।
जिसके बाद मौके पर थाना 1 की पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Related posts

रेडियो सिटी 91.9 एफएम जालंधर द्वारा “शाइनिंग स्टार – सीज़न 3” में 1,800 से अधिक होनहार विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह

पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पहुंची NIA की टीम, हमले में विदेशी लिंक भी जुड़े

करतारपुर पुलिस ने एक महिला को 18 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू