Big Breaking: जालंधर के इन BJP नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर से अभी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पुलिस ने आदमपुर से पूर्व सांसद सुशील रिंकू, शाहकोट से केडी भंडारी और भाजपा नेता हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शाहकोट की दानामंडी में भाजपा नेताओं की और से एक जागरूकता कैंप लगाया गया था, जिसमें नेताओं द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा था। लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में ही भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और मंत्रियों को जबरन गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ़्तारी के दौरान मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस और AAP सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा देखने को मिला। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वार इनको ग्रामीण योजनाओं की जागरूकता कैंप लगाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। पुलिस ने मौके पर जब नेताओं से इस कैंप लगने की परमिशन मांगी तो उनके पास परमिशन नहीं थी तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस पर यह आरोप लगाया गया है कि पुलिस नेताओं को यहां जबरन गिरफ्तार कर से घसीटकर ले गई है, जोकि सरासर गलत है। गिरफ्तारी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया। वहीं प्रशासन की ओर से कार्रवाई को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट