हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों-पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया और दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी

दोआबा न्यूज़लाईन

हरियाणा : हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया हैं। आदेश जारी करते हुए बुधवार (23 अक्टूबर) को सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

इस आदेश से सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी राहत मिलेगी। इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा। ये आदेश 1 जुलाई 2024 से ही प्रभावी रहेंगे। इससे पहले सरकार ने जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया था। तब कर्मचारियों और पेंशन धारकों का DA 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया था।

वहीं सरकार ने यह भी फैसला किया है कि कर्मचारियों को दिवाली से पहले सैलरी और पेंशन दी जाएगी। दिवाली की चार दिन की छुट्टियों की वजह से यह निर्णय लिया गया है। सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशन भी 30 अक्टूबर तक दे दी जाएगी। याकि सभी अपने परिवार के साथ त्योहार मना सके।

Related posts

25 व 26 अगस्त को होगी HTET परीक्षा के अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक

बड़ी खबर: पंजाब प्रधान जाखड़ गिरफ्तार, विरोध में BJP वर्कर्स और पुलिस में हुई धक्कामुक्की