हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों-पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया और दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी

दोआबा न्यूज़लाईन

हरियाणा : हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया हैं। आदेश जारी करते हुए बुधवार (23 अक्टूबर) को सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

इस आदेश से सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी राहत मिलेगी। इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा। ये आदेश 1 जुलाई 2024 से ही प्रभावी रहेंगे। इससे पहले सरकार ने जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया था। तब कर्मचारियों और पेंशन धारकों का DA 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया था।

वहीं सरकार ने यह भी फैसला किया है कि कर्मचारियों को दिवाली से पहले सैलरी और पेंशन दी जाएगी। दिवाली की चार दिन की छुट्टियों की वजह से यह निर्णय लिया गया है। सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशन भी 30 अक्टूबर तक दे दी जाएगी। याकि सभी अपने परिवार के साथ त्योहार मना सके।

Related posts

दिल्ली की 9वीं सीएम बनी रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्रियों ने ली शपथ

PM मोदी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

राष्ट्रपति भवन में 5 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को प्रस्तुत किए अपने परिचय पत्र