दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : जालंधर में ऐसे कई पुलिस अधिकारी है, जो सही ढंग से अपना कार्य नहीं कर रहे है। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जहां
भार्गव कैम्प के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताते चले कि लोगों के काम थाने में सही तरीके से न होने के चलते मौजूदा सरकार के पार्षदों ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर एस.एच.ओ. भार्गव कैम्प हरदेव सिंह के खिलाफ जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया था। जहां उनका कहना था कि अगर किसी को इंसाफ ही नहीं दे सकते तो पुलिस का क्या काम है। पुलिस मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज नहीं करेगी तो आने वाले दिनों में मारपीट करने वाले गैंगस्टर भी बन सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ ए.डी.सी.पी. सिटी 2 हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि पूरे मामले में हरदेव सिंह की लापरवाही सामने आने पर उन्हें पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है। इस बाबत थाने में डी.डी.आर. डालकर हरदेव सिंह की रवानगी भी पुलिस लाइन में कर दी गई है। इसके साथ थाने में फिलहाल एस.आई. सुखवंत सिंह कार्यकारी के तौर पर एस.एच.ओ. का काम देखेंगे।