मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 पैसेंजर्स के सामान से जब्त किया 8kg गांजा

दोआबा न्यूजलाइन

मुंबई: मुंबई के छत्रपति महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट से करोड़ों का नशा गांजा बरामद होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि कस्टम डिपार्टमेंट के एविएशन अधिकारियों ने बैंकॉक से आई 2 फ्लाइट के संदिग्ध यात्रियों के सामान से 8 करोड़ रुपए का हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त किया है। जिसमें 4 आरोपियों को विभाग ने गिरफ्तार किया है। कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा यह कार्रवाई 29 और 30 जुलाई को हुई।

मिली जानकारी के अनुसार कस्टम ऑफिसर ने एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आई एक फ्लाइट नंबर वीजी760 से भी तीन संदिग्ध पैसेंजर्स को शक के आधार पर रोका। जिनके सामान की जांच से 1.990 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी मार्किट में कीमत 2 करोड़ रुपए के करीब है। वहीं एयरपोर्ट पर एक दूसरी बैंकॉक की फ्लाइट नंबर 6E1060 से एक पैसेंजर के सामान से भी 6.22kg गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपए है। दोनों मामलों ने एविएशन अधिकारियों ने कुल 8 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है।

वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इन गांजे के पैकेट्स को ट्रॉली बैग के अंदर काले और ट्रांसपरेंट वैक्यूम सील पैकेट्स में छिपा रखा था। सभी आरोपियों को NDPS धारा, 1985 के अंतर्गत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related posts

जालंधर : जिम के बाहर नौजवान की चाकू गोदकर हत्या, घर पर भी किया हमला

जालंधर : ”युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत नशा तस्कर के घर पर हुई कार्रवाई, आरोपी पर 18 आपराधिक मामले दर्ज

जालंधर देहात पुलिस ने कासो ऑपरेशन के तहत पकड़ा 1 नशा तस्कर, 60 नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद