जांलधर : गांधी जयंती के मौके पर साइकिल रैली का हुआ आयोजन, चेयरमैन व DC ने दिखाई हरी झंडी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : महात्मा गांधी जी की जयंती के दौरान नगर निगम एंव पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा आयोजित साईकिल रैली को पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई। इस रैली का उद्देश्य पूरे शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। वहीं नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने इस अभियान का नेतृत्व किया।

साईकिल रैली के अलावा, इस दिन को मनाने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन और भाषण सहित कई अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। चेयरमैन और डीसी ने इन आकर्षक पहलकदमियों द्वारा स्वच्छता के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए नगर निगम के प्रयासों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा उत्साहपूर्वक इन समागमों में भाग लेना महात्मा गांधी जी r5के स्वच्छ भारत विजन प्रति लोगों के समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोगों को स्वच्छता के प्रति सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए जागरूक करने में काफी मदद करेगा। इस मिशन से जुड़ी प्रदर्शनी भी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी।

बता दें कि साइकिल रैली में 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इसी प्रकार, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से 1000 से अधिक छात्रों ने इन प्रोग्रामों में भाग लिया, जिन्हें कार्यक्रम के बाद पुरस्कार भी मिले। जजों में परवीन अबरोल, वरुण और अंकुश भी शामिल थे।

इस मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर डॉ मनदीप कौर, असिस्टेंट कमिश्नर राजेश खोखर, डॉ सुमिता अबरोल, सिस्टम मैनेजर राजेश, एस.ई. राहुल धवन, ई.ई. रामपाल, सुखविंदर सिंह भी मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का 1 साथी गिरफ्तार, 4 अवैध हथियार बरामद

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त