दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर के भार्गव कैंप में युवक आत्महत्या मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगेतर सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू सुराज गंज में युवक आत्महत्या मामले भार्गव कैंप थाने की पुलिस ने मृतक की माँ और बहन के बयानों के आधार कार्रवाई करते हुए लड़के की मंगेतर मंगेतर कशिश, उसके पिता हैप्पी, मां रेखा समेत पार्षद पति सुदेश भगत उर्फ घोना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि भार्गव कैंप थाने की पुलिस आत्महत्या मामले में दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में उनके घर पहुंची लेकिन लड़की समेत पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए थाना भार्गव कैंप के एडीशनल एस.एच.ओ. गुलजार सिंह ने बताया कि अमनदीप के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया था जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एडिशनल एस.एच.ओ. गुलजार सिंह ने बताया कि पार्षद पति पर पीड़ित परिवार ने लड़की परिवार को भड़काने के आरोप लगाए हैं जिसके चलते उन्हें भी नामजद किया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी नामजद लोग घरों से फरार हैं और घरों में ताले लटक रहे हैं। लेकिन जल्द ही सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
भार्गव कैंप में मंगेतर के शादी से इंकार के बाद युवक ने की आत्म+हत्या, परिवार ने लड़की परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
महानगर के भार्गव कैंप में बीती रात एक 20 वर्षीय युवक ने मंगेतर की बेवफाई के चलते अपनी जीवन लीला खत्म कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार भार्गव कैंप के कबीर मंदिर के पास एक घर में युवक ने अपनी मंगेतर द्वारा शादी से मुकरने के चलते परेशान होकर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। वहीं इकलौते बेटे की मौत की खबर से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। लड़के ने आत्महत्या करने से पहले कुछ वीडियो भी बनाए गए हैं, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी मंगेतर और उसके परिवार को ठहराया है। मृतक युवक की पहचान अमनदीप के तौर पर हुई है।
वहीं मृतक युवक के परिवार ने लड़की और उसकी माँ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं कि बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिवार का कहना है कि दोनों परिवारों की रजामंदी से लड़का-लड़की की सगाई करवाई गई थी। पिछले 2 साल से दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा था लेकिन थोड़े दिनों से लड़की ने उसको हर तरफ से ब्लॉक कर दिया था और उससे बात नहीं कर रही थी और कल उसने शादी से इनकार कर दिया। परिवार का कहना है कि लड़की के शादी से इंकार करने के बाद कल लड़के ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
वहीं घटना के बाद थाना भार्गव की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं मृतक के परिवार का कहना है कि लड़की और उसका परिवार उनके बेटे की मौत का जिम्मेदार है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होने चाहिए।