चंबा में देखा गया मिठाई का शौकीन भालू, Video वायरल

दोआबा न्यूज़लाईन

चंबा: हिमाचल के चंबा से एक अनोखी खबर सामने आई है। अक्सर हमने मिठाई के शौकीन लोगों को देखा है, लेकिन बीती देर रात चंबा में एक मिठाई की दुकान पर मिठाई के शौकीन भालू को देखा गया गया है। जानकारी के अनुसार भालू बीती रात ताला तोड़ कर मिठाई की दुकान में घुस गया और वहां उसने बड़े मजे से अलग-अलग मिठाईयों का लुत्फ़ उठाया। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे भालू बड़े मजे से मिठाई खा रहा है। लेकिन जब पीछे से दुकानदार ने उसे रोका तो वह झट से वहां से भाग गया।

घटना चंबा के चुवाड़ी जोत की बताई जा रही है। इस इलाके के लोगों का कहना है कि वे भालुओं से बहुत परेशान हैं और ऐसी घटनाएं यहां आम देखने को मिल ही जाती हैं। भालू न केवल लोगों पर हमला करते हैं बल्कि किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। बीती रात भी एक भालू हलवाई की दुकान में घुस जाता है और वहां रखी मिठाईयां चट कर जाता है। लेकिन जब रात में दुकान से आवाज आने पर हलवाई दुकान के अंदर आया और उसने वहां भालू को मिठाई का लुफ्त उठाते हुए देखा। दुकानदार ने यह सारा वाक्य अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। दुकानदार के अचानक चिल्लाने पर भालू मौके से भाग गया।

Related posts

CM सुक्खू से मिले सेब रोग समस्या से चिंतित उत्पादक, सीएम ने वैज्ञानिक जांच के दिए निर्देश

बारिश से प्रदेश में भारी तबाही, CM सुक्खू ने प्रदेश में कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

राजधानी शिमला में भरभराकर गिरी 5 मंजिला इमारत, तस्वीरों में देखें भयानक मंजर…