फिरोजपुर मंडल द्वारा नसराला रेलवे स्टेशन पर विकसित किया गया ऑटोमोबाइल हैंडलिंग टर्मिनल

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट एवं मुख्यालय कार्यालय के सहयोग से नसराला रेलवे स्टेशन पर एक ऑटोमोबाइल हैंडलिंग टर्मिनल विकसित किया गया है। इस परियोजना के लिए इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड द्वारा लगभग ₹4.87 करोड़ की राशि जमा की गई थी। इस टर्मिनल का उपयोग कॉमन यूजर सुविधा के अंतर्गत होगी। विकसित की गई सुविधाएं रेलवे की संपत्ति रहेंगी।

वहीं शेड का संचालन रेल कर्मियों एवं अन्य अधिकृत ग्राहकों की आपसी सहमति से की जाएगी। शेड में संग्रहीत ट्रैक्टरों का परिवहन केवल रेलवे के माध्यम से ही किया जाएगा। विकसित सुविधाओं के अंतर्गत पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार, पोर्टेबल कार्यालय एवं सुरक्षा केबिन, पक्की सतहें, मेटल शीट की चारदीवारी, विद्युत कार्य आदि किए गए है।

पहले यहां लगभग 500 ट्रैक्टर संग्रहीत होते थे, अब ऑटोमोबाइल हैंडलिंग टर्मिनल विकसित के बाद यहाँ पर लगभग 1500 ट्रैक्टर संग्रहीत किए जा सकेंगे। जिनका परिवहन, रेलवे के माध्यम से ही किया जाएगा। इस पहल द्वारा लोडिंग के माध्यम से रेल राजस्व में लगभग 10% की वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगी।

Related posts

श्री बाबा नंद जी के बरसी समागम पर 24-28 अगस्त के बीच श्री नानकसर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, देखें List…

BIG BREAKING : पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं रहे

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाने को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत ने BJP पर साधा निशाना