पंजाब में थाने पर हमला, व्यक्ति तलवार लेकर पुलिस कर्मचारियों के पीछे भागा, कई घायल

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना : लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां एक व्यक्ति ने थाने में घुसकर कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हाथ में तलवार लिए व्यक्ति अंदर घुसा तो उसे देख पुलिस वाले जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। व्यक्ति के हमले से 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

इसके बाद कुछ कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाकर उस पर काबू पाया। पुलिस दावा कर रही है कि हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। नाइट शिफ्ट में हुआ हमला

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि पाली (नाइट शिफ्ट) चल रही थी। अचानक 8 बजे मुख्य मुंशी के कमरे में कर्मचारी मौजूद थे। तभी एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर पीछे की तरफ से कमरे के अंदर कर्मचारियों की तरफ आया और तलवार से हमला कर दिया। थाने के अंदर भगदड़ मच गई।

इस बारे में ACP जसविंदर सिंह ने कहा कि हमला करने वाला व्यक्ति दिमागी तौर पर बीमार है। हमने उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है। फिलहाल इस मामले में अभी कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू