जालंधर के आर्य समाज मंदिर के प्रेसिडेंट अरविंद घई ने ISTE से अवार्ड मिलने पर मेहरचंद के प्रिंसिपल को दी बधाई

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर के मॉडल टाउन, आर्य समाज मंदिर, DAV कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी अरविंद घई ने आईएसटीई से नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को बधाई दी। दरअसल प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को इंडियन सोसाइटी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, नई दिल्ली ने पुडुचेरी में अपने 55वें सालाना फंक्शन में पूरे भारत से ISTE-रंगनाथन बेस्ट पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल के तौर पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुराने स्टूडेंट अरविंद घई ने कहा कि यह डीएवी, मेहर चंद पॉलिटेक्निक के लिए गर्व की बात है कि अरविंद घई हमेशा कॉलेज की एक्टिविटीज़ से जुड़े रहते हैं और समय-समय पर प्रिंसिपल, स्टाफ और स्टूडेंट्स को उनकी काबिल लीडरशिप के लिए गाइड और सपोर्ट करने के लिए हमेशा आगे आते हैं। उन्होंने इस अचीवमेंट के लिए सभी स्टाफ और स्टूडेंट्स को भी बधाई दी।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया