कुलगाम में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर मार गिराए 5 आतंकी, 2 जवान घायल

दोआबा न्यूजलाईन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में सेना और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सेना और पुलिस के इस जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकी मारे गए हैं। हालांकि अभी तक आतंकियों के शव मिलने बाकी हैं।
वहीं इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान भी घायल हुए हैं। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह सेना और पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में सेना ने भी फायरिंग की।
हालांकि अभी इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है

बता दें कि इस मुठभेड़ की जानकारी सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर साझा की है। कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूत्रों के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान वहां संदिग्ध गतिविधि देखी गई। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू