प्रशासन का नशा विरोधी जागरूकता अभियान, 8 सदस्यीय ”नशा छुड़ाओ कमेटी” का किया गठन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : नशा विरोधी प्रयासों को जमीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने तथा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 8 सदस्यीय “नश छुड़ाओ समिति” का गठन किया गया है।

कमेटी की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर जालंधर करेंगे, जबकि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), एसएसपी ग्रामीण, डिप्टी कमिश्नर पुलिस, जिला लोक संपर्क अधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और जिला खेल अधिकारी को भी कमेटी में शामिल किया गया है।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार गठित यह कमेटी लोगों, विशेषकर युवाओं को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए बहुमूल्य प्रयास करेगी।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार