पंजाब में नशे की ओवर डोज़ ने ली एक ओर नौजवान की मौत, सतलुज किनारे मिला शव

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/पंजाब)

लुधियाना: पंजाब में दिन-प्रतिदिन बढ़ते नशे के चलते कई नौजवान अपनी जान गवां रहे हैं। ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है जहां नशे की ओवर-डोज से बीती रात एक युवक की मौत हो गई है। आसपास के लोगों ने सतलुज किनारे युवक का शव देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची लाडोवाल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल अभी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सतलुज किनारे गांव तलवंडी में नशा धड़ल्ले से बिकता है। जहां से खरीद कर युवक दरिया किनारे बैठ कर खुलेआम चिट्टे का सेवन करते हैं। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र करीब 34 साल लग रही है और उसके पास से एक सिरिंज भी बरामद हुई है। उसकी पहचान के लिए आस-पास के गावों के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की लेकिन फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान होने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पंजाबी रैपर शुभ UN के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हुए नियुक्त

पंजाब की चार विधानसभा की वोटिंग पर update