मरीजों की जेब पर पड़ी मार, पेन किलर, एंटीबायोटिक सहित 800 दवाएं हुई महंगी

दोआबा न्यूज़लाईन (नई दिल्ली/बिज़नेस)

नई दिल्ली: देश में हर रोज महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक ओर बड़ा झटका है। मिली जानकारी के अनुसार आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल से दवाओं के रेट्स में वृद्धि कर दी गई है। आज से एंटीबायोटिक, पेनकिलर समेत मार्किट में बिकने वाली करीब 800 दवाओं की कीमतें बढ़ने वाली हैं।

इसका कारण है कि सरकार ने दवाओं पर लगने वाले (WPI) में कई बदलाव किए हैं, जिसके कारण उन 800 दवाओं की कीमत में 12 फीसदी बढ़ोतरी होने जा रही है। हालांकि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण एजेंसी, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) की इस घोषणा से आम जनता की परेशानी बढ़ सकती है।

जानकारी के अनुसार पेन किलर, एंटीबायोटिक सहित कई एंटी इन्फेक्शन की दवाएं भी महंगी होने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार महंगी हुई
दवाओं में पेरासिटामोल, पेनासिलिन और एजीथ्रोमाईसिन, ग्लिसरीन और प्रोपलीन ग्लाइकोल, सिरप, सहित सॉल्वैंट्स सहित कई दवाईयों के के नाम शामिल हैं।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, कब होगी वोटिंग, जानें…

दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार-बंगाल तक दहली धरती, नेपाल में 7.1 तीव्रता से आया Earthquake

एयर कमोडोर साहू ने संभाला तुगलकाबाद बेस रिपेयर डिपो के एयर कमांडिंग ऑफिसर का पदभार