फिर धमाकों से दहला पडोसी मुल्क पाकिस्तान, क्वेटा शहर में ब्लास्ट, 10 की मौत

दोआबा न्यूजलाइन

बलूचिस्तान: पडोसी देश पाकिस्तान से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में आज फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के हेडक्वार्टर के पास एक बड़ा बम धमाका हुआ है। हादसे में 10 की लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि मरने वालों में फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि उसके बाद आसमान में धुएं के गुब्बार दिखाई दिए। धमाके के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव दल तुरंत पहुंच गया और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि विस्फोट के समय भारी मात्रा में धुएं का गुबार आसमान में फैल गया।

वहीं घटना के बाद बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने पूरे शहर के अस्पतालों में आपातकाल लागू करने का आदेश दिया है। सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल ड्यूटी पर तैनात होने को कहा गया है। प्रशासन ने धमाके के पीछे की साजिश और जिम्मेदार तत्वों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, MP के 1 युवक के खिलाफ मामला दर्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, आबादपुरा में नशा तस्करों की अवैध संपत्ति ध्वस्त