लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

दोआबा न्यूजलाइन

जालधर: लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में “वार्षिक खेल महोत्सव 2025” जिसका मुख्य ‘प्रतिस्पर्धा’ के दूसरे दिन शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के ग्राउंड में खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खो-खो, वॉलीबॉल लंबी छलांग तथा भाला फेंक शामिल रही। लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० संदीप कुमार कजल, डॉ पुनीत पसरिचा गेस्ट ऑफ ऑनर तथा लाला लाजपत मेमोरियल अस्पताल ट्रस्ट के गणमान्य व्यक्ति डॉ० राजेश पसरिचा (सेक्रेटरी), दीपक चुग (एग्जीक्यूटिव मेंबर), डॉ० उर्वशी अरोड़ा (सीएडी तथा शिक्षकगण, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम इंडोर खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें कैरम लूडो, चेस स्क्रैबल शामिल रहे। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। इसके बाद प्रार्थना गीत ने समारोह को आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। संस्थापन की परंपरा का निर्वाहन करते हुए दीप प्रज्वलन समारोह का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। जिसे मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संपन्न किया गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमे विधार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष रुप से भागड़ा नृत्य ने मेरे माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया ।

समारोह के मुख्य आकर्षणों में से एक रहा पुरस्कार वितरण समारोह, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसके बाद मुख्य भाषण दिया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

अंत में कॉलेज के निर्देशक शिव मोदगिल तथा प्रधानाचार्य नेहा वासुदेव ने बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित किया। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन दिया गया था, जिसमें आयोजन समिति के सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस वर्ष से पसरीचा परिवार द्वारा स्वर्गीय डॉ. प्रेम पसरिचा मेमोरियल स्पोर्ट्स पुरस्कार Rs 10,000/- के रूप में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए दिया गया।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी