Jalandhar के लम्बा पिंड चौक के पास मिला अज्ञात शव, नशे की ओवरडोज बताई जा रही मौत की वजह

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास बीते दिन एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। आसपास के लोगों ने शव को देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि व्यक्ति प्रवासी नहीं बल्कि पंजाबी है। आशंका यह जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत नशे की ओवरडोज़ से हुई है। वहीं पुलिस ने जांच के बाद बताया कि मृतक व्यक्ति पिछले काफी समय से लम्मा पिंड एरिया में ऐसे ही घूमता रहता था। मगर कोई भी आसपास का व्यक्ति मृतक को नहीं जानता।

जिसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक व्यक्ति ने देखा कि खोखे के पीछे एक व्यक्ति काफी देर से बेसुध पड़ा हुआ है। जिसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। जिसके बाद मौके पर जांच के लिए थाना डिवीजन नंबर-8 की टीम पहुंची थी। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति के पास से मौके से कोई पहचान पत्र या अन्य कोई सामान बरामद नहीं हुआ है।

Related posts

कैबिनेट मंत्री और DC ने जालंधर की नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू कराई, खरीद एजेंसियों के साथ की बैठक

कपूरथला चौक स्थित गुरु रामदास मार्केट में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने पहुंचे निहंग सिंह, जमकर हुआ हंगामा

Jalandhar: सुबह-सुबह कार और बाइक की हुई भीषण टक्कर, दपंति की मौत