रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस द्वारा रोड सेफ्टी महीने के तहत ड्राइविंग ट्रैक पर लगाया गया आंखों का चेक-अप कैंप

दोआबा न्यूज़लाइन

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ने लिया कैंप का जायजा, कैंप में 150 लोगों ने अपनी आंखों की करवाई जांच

जालंधर: सड़क हादसों को रोकने और आम लोगों में रोड सेफ्टी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से मनाए जा रहे रोड सेफ्टी महीने -2026 के तहत रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस की तरफ से लोकल ड्राइविंग ट्रैक पर एक खास आई चेक-अप कैंप लगाया गया, जिसमें 150 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

कैंप का रिव्यू करते हुए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अमनपाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश पर मनाए जा रहे रोड सेफ्टी महीने के तहत गाड़ी चलाने वालों की आंखों की जांच और रोड सेफ्टी नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक खास कैंप लगाया गया है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करके सभी के लिए सुरक्षित सफर पक्का करने में अपना योगदान दें। उन्होंने गाड़ी चलाने वालों से भी रेगुलर अपनी आंखों की जांच करवाने को कहा। उन्होंने ड्राइवरों से अपील की कि वे ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी अलग-अलग निर्देशों का पालन करके सड़क हादसों को रोकने में भूमिका निभाएं।

इस मौके पर असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर विशाल गोयल ने ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों के बारे में डिटेल में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम रोड सेफ्टी नियमों का पालन करके अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने दें। उन्होंने आगे बताया कि रोड सेफ्टी महीने के तहत ट्रैफिक नियमों का पालन पक्का करने के लिए अलग-अलग एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में जागरूकता सेमिनार भी करवाए जाएंगे।

Related posts

पंजाब के CM भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल का आज होने वाला जालंधर दौरा रद्द, पढें खबर…

जालंधर कैंट विधानसभा में BJP के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब बदलाव और समर्थन का सीधा संकेत: सुशील शर्मा

2 दिन के दौरे पर जालंधर पहुंचेंगे CM मान-केजरीवाल, निगम कर्मचारियों की 10-11 जनवरी की छुट्टी रद्द