दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में आदमपुर के पास एक भयानक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आदमपुर के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान तरसेम सिंह निवासी रामामंडी जालंधर के रूप में हुई है।
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि तरसेम सिंह किसी निजी काम से आदमपुर के पास आया हुआ था। काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी । यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद आदमपुर पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एक्सीडेंट में गलती किसकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।