भारी बारिश के बीच नगर निगम ने संभाली जालंधर पश्चिम की कमान, जलभराव की समस्या का किया हाल

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर में हुई भारी बारिश के दौरान नगर निगम जालंधर के संचालन एवं रखरखाव (ओ एंड एम) सेल ने पश्चिम हलके में बरसाती पानी की निकासी का अच्छा प्रबंध किया। 120 फीट रोड पर जलभराव की समस्या का टीमों और टैंकरों को तैनात करके तुरंत समाधान किया गया।

नए स्थापित बरसाती पानी निपटान प्रणाली के प्रभावी संचालन के कारण, बरसाती पानी की निकासी शीघ्र ही हो गई और 120 फीट रोड पर यातायात सामान्य हो गया। इससे पहले, इस प्रणाली के लागू होने से पहले, इस सड़क से पानी सूखने में 3 से 4 दिन लगते थे।

इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों और निवासियों को बड़ी राहत मिली है, जिससे यातायात सुचारू हुआ है और लोगों की सुविधा में सुधार हुआ है। नगर निगम जालंधर शहर के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू