देशभर के साथ पंजाब में भी दिखा पहलगाम हमले का विरोध, फगवाड़ा में बंद दिखे बाजार

हिंदू संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

दोआबा न्यूजलाइन

कपूरथला: पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के रोष स्वरूप पंजाब सहित देशभर में कई जगह बंद देखने को मिला। इसी कड़ी में आज पंजाब के फगवाड़ा में बाजार बंद रहे। इस मुद्दे को लेकर लोगों में भारी रोष देखा गया है। फगवाड़ा में समूह संगठनों द्वारा सामूहिक तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में रोष मार्च भी निकाला गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

इस दौरान रोष प्रदर्शन में आए हुए लोगों ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग भी की है। वहीं इस बंद को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बताते चलें कि देश के पहलगाम हमले के बाद से देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न स्थलों में पिछले तीन दिन से चल रहे रोष प्रदर्शन के क्रम में फगवाड़ा में आज शनिवार को बंद का आह्वान किया गया। इस दौरान हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूरे शहर में स्कूटर, बाइक रैली निकाल कर पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बाजार बंद करवाए। हालांकि इस दौरान एमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं।

इस बीच इक्का-दुक्का दुकानें व शराब के ठेके खुले हुए थे जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने बंद करवा दिया। इस दौरान हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आज भी आतंकवाद व पाकिस्तान का बैनर फूंक कर भारी रोष प्रदर्शन किया गया।

Related posts

जालंधर पुलिस ने पकड़े जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 3 करीबी, 8 अवैध पिस्तौल बरामद

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने रचा इतिहास, 25वीं बार जीती जोनल यूथ फेस्टिवल की ट्रॉफी

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA