AAP पार्टी के तीनो नए विधायकों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

बिना भेदभाव के अपने क्षेत्रों में करवाएं विकास : मुख्यमंत्री

दोआबा न्यूजलाईन

चंडीगढ़ : अभी -अभी पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उप -चुनाव सम्पन हुए हैं। चार सीटों में से तीन पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है।
गिदड़बाहा से हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ,डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और चब्बेवाल से इशांक चब्बेवाल विधायक बने हैं। तीनो निर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तीनों निर्वाचित विधायकों से कहा कि उनको अपने क्षेत्रों में सभी विकास के कार्य पहल के आधार पर करवाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि जनता ने उनपे भरोसा किया है अब उनको बिना किसी भेदभाव के जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करनी है।

मुख्यमंत्री ने तीनों विधायकों से मीटिंग की और उनके विधानसभा क्षेत्रों को लेकर उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अब उनको उप -चुनाव के दौरान जनता से किए गए वायदों की लिस्ट बनानी चाइये और उनके सामने रखनी चाइये ताकि उसपर अभी से काम शुरू किया जा सके।

Related posts

नितिन गर्ग ने फिरोजपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर संभाला कार्यभार

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

पंजाब के इस सरकारी स्कूल के टीचर को मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड, पंजाब के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को दी बधाई