अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल की बड़ी मुश्किलें, श्री पटना साहिब द्वारा तनखैया करार

दोआबा न्यूज़लाइन

लुधियाना: पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल को श्री पटना साहिब द्वारा धार्मिक सजा सुनते हुए तनखैया करार कर दिया है।

बता दें कि पटना साहिब ने सजा सुनाने से पहले सुखबीर बदल को 2 बार अपना स्पष्टीकरण करने के लिए श्री पटना साहिब में तलब किया गया था। लेकिन वह वहां नहीं गए, जिस कारण गुरु साहिब के पांच प्यारों द्वारा शिअद प्रधान को ये सजा सुनाई गई है।

Related posts

जालंधर भाजपा शहरी ने AAP पार्टी द्वारा नगर निगम में किए भ्रष्टाचार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

नगर निगम की हाउस बैठक में पास हुए एजेंडे से शहर का होगा चौतरफा विकास : कविता सेठ

Jalandhar: PAP क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ