राजस्थान में क्रैश हुआ वायुसेना का “जगुआर” फाइटर प्लेन, हादसे में पायलट की मौत

दोआबा न्यूज़लाइन

चुरू: राजस्थान के चुरू से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चूरू में रतनगढ़ के गांव भानुदा में आज वायुसेना का एक फाइटर प्लेन अचानक क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश के बाद इलाके में हडकंप मच गया। आसपास के लोग जोरदार धमाके की आवाज सुनकर तुरंत घटनास्थल की तरफ भागे। इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट शहीद हो गए हैं। हादसा 9 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर हुआ।

वहीं प्लेन क्रैश की सूचना मिलने पर तुरंत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार खेतों में दुर्घटनाग्रस्त फाइटर प्लेन का मलबा भी गिरा हुआ मिला। प्लेन के मलबे से बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में शव के टुकड़े मिले हैं। सेना के सूत्रों के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था।

फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे। वहीं सेना की और से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अभी तक हादसे की वजह का भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस हादसे के पीछे खराब मौसम को कारण माना जा रहा है।

Related posts

जयपुर में मजदूरों से भरी बस में लगी भयानक आग, 2 की मौत और कई यात्री झुलसे

राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर गड्ढे में फंसा, सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने केरल पहुंची थीं प्रेजिडेंट

जैसलमेर में हाईवे पर चलती बस बनी आग का गोला, अब तक 21 यात्रियों की मौत