‘बॉर्डर 2’ से सामने आया अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक, Fans ने खूब सराहा

दोआबा न्यूज़लाइन

मुंबई: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म बॉर्डर के बाद अब जल्द दर्शक थिएटर में बॉर्डर 2 का आनंद ले सकेंगे। टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘बॉर्डर 2’ से अहान शेट्टी का फर्स्ट-लुक आज पहली बार मंगलवार को जारी किया गया। जिसमें आप एक्टर अहान शेट्टी को एक नेवी ऑफिसर के किरदार में देख सकेंगे और जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बॉर्डर 2 फिल्म अगले साल 23 जनवरी, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस मूवी को लेकर दर्शकों में अभी से ही क्रेज देखा जा रहा है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सनी देओल, वरुण धवन के बाद अब अहान शेट्टी का भी फिल्म में फर्स्ट लुक आउट किया गया है, जो कि बेहद दमदार है।

वहीं मेकर्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर में अहान शेट्टी को युद्ध में दिखाया गया है। जारी किए गए पोस्टर आहान के चेहरे पर खून लगा हुआ है और उनकी आंखों में जिद्द देखी जा रही है, साथ ही अहान के हाथों में टैंक की गन है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, लहरों से भी मजबूत। तूफान से भी भयानक। इसके साथ ही बताया गया है कि यह फिल्म अगले साल 2026 में 23 जनवरी को रिलीज होगी।

Related posts

T20 WC 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम, बाहर हुए शुभमन गिल

Breaking News: मुंबई के बांद्रा कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Breaking: सऊदी अरब से कालीकट जा रही Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कोचीन में करवानी पड़ी एमर्जेन्सी लैंडिंग