मेरठ नीले ड्रम हत्याकांड के बाद अब लुधियाना में भी ड्रम में मिला अज्ञात शव, इलाके में दहशत का माहौल

दोआबा न्यूज़लाइन

लुधियाना : मेरठ नीले ड्रम हत्याकांड के बाद अब पंजाब के लुधियाना में भी कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के शेरपुर चौक के पास एक खली प्लॉट में एक नीले ड्रम में व्यक्ति की लाश बोरे में बंद मिली है। फिलहाल अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि खाली प्लॉट में काफी दिनों से एक ड्रम पड़ा था, जिसमें से बदबू आ रही थी।
जब उन्होंने ड्रम के अंदर देखा तो बोरे में बंद एक व्यक्ति की लाश दिखी। जब बोरे को खोलकर देखा तो पहले एक शख्स के पैर नजर आए।
जिसके बाद लाश मिलने की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।

वहीं घटना की सूचना पाकर थाना डिवीजन 6 की पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि ड्रम को किसी वाहन में लाकर यहां रख दिया गया। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। वहीं पुलिस ने शव की पहचान के लिए मृतक की फोटोग्राफ सभी जिलों को भेज दी है।

Related posts

मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में 20 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव कैम्प ज्वैलर लूट मामले में बड़ी Update, तीनों आरोपियों की हुई पहचान