जालंधर से मिली हार के बाद सुशील कुमार रिंकू लाइव होकर बोले, जालंधरवासियों का फैसला सिर-माथे

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) लोकसभा जालंधर सीट पर नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू ने लाइव होकर अपने पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जालंधर के लोगों ने जो उन्हें फतवा दिया है, वह उन्हें मंजूर है। सबसे पहले मैं वर्करों का धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने न भूख देखी, ना प्यास, दिल लगाकर साथ दिया है। हम अपनी नाकामियों को दूर करेंगे।

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस बार 80 हजार वोट हमें ज्यादा पड़ी है। आगे बीजेपी ओर मेहनत करेगी।

इसके साथ ही सुशील कुमार रिंकू ने जीत हासिल करने पर सरदार चरनजीत सिंह चन्नी को बधाई दी।

Related posts

जालंधर-गोराया हाईवे पर बड़ा हादसा, ब्रेड से भरे ट्रक में धमाके के बाद लगी आग, मची भगदड़

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से चमकी जालंधर के कारपेंटर की जिंदगी, शो में जीती 50 लाख रुपये इनाम राशि

जालंधर में 10 पंचायतों की बैठक, प्रवासियों के पूर्ण बहिष्कार का लिया फैसला