जालंधर से मिली हार के बाद सुशील कुमार रिंकू लाइव होकर बोले, जालंधरवासियों का फैसला सिर-माथे

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) लोकसभा जालंधर सीट पर नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू ने लाइव होकर अपने पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जालंधर के लोगों ने जो उन्हें फतवा दिया है, वह उन्हें मंजूर है। सबसे पहले मैं वर्करों का धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने न भूख देखी, ना प्यास, दिल लगाकर साथ दिया है। हम अपनी नाकामियों को दूर करेंगे।

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस बार 80 हजार वोट हमें ज्यादा पड़ी है। आगे बीजेपी ओर मेहनत करेगी।

इसके साथ ही सुशील कुमार रिंकू ने जीत हासिल करने पर सरदार चरनजीत सिंह चन्नी को बधाई दी।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी