Breaking: Ratan Tata के निधन के बाद सौतेले भाई नोएल टाटा ने संभाली ‘टाटा ट्रस्ट’ की कमान

दोआबा न्यूज़लाईन

मुम्बई: उद्योग जगत को बीते दिन पदमश्री रतन टाटा के निधन के बाद हुई क्षति के बाद बारी थी उनका उत्तराधिकारी चुनने की। अब ताजा खबर यह आ रही है कि आज सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नोएल टाटा को चेयरमैन बनाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि नोएल नोएल टाटा पहले से ही टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं।

जानकारी के अनुसार नोएल टाटा पिछले करीब 40 सालों से टाटा कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। इस समय नोएल इंटरनेशनल, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं और टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाईस चेयरमैन भी हैं। इसके अलावा नोएल सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के भी मेंबर हैं। नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं।

बता दें कि रतन टाटा के निधन के बाद अब नोएल को चेयरमैन बनाया गया है। नोएल अब अपने 3 बच्चों नेवेल, माया और लिआ के साथ दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में फैले टाटा ग्रुप का अरबों का कारोबार भी संभालेंगे।

Related posts

छावा फिल्म के आगे सीना तान के खड़ी सनम तेरी कसम, 16 वें दिन नहीं लगा कमाई पर ब्रेक

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन तो अदाकार राखी सावंत वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

क्या कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को तलाक के बाद मिलेगी अलीमोनी ? अफवाहों पर धनश्री के परिवार ने तोड़ी चुप्पी