Breaking: Ratan Tata के निधन के बाद सौतेले भाई नोएल टाटा ने संभाली ‘टाटा ट्रस्ट’ की कमान

दोआबा न्यूज़लाईन

मुम्बई: उद्योग जगत को बीते दिन पदमश्री रतन टाटा के निधन के बाद हुई क्षति के बाद बारी थी उनका उत्तराधिकारी चुनने की। अब ताजा खबर यह आ रही है कि आज सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नोएल टाटा को चेयरमैन बनाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि नोएल नोएल टाटा पहले से ही टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं।

जानकारी के अनुसार नोएल टाटा पिछले करीब 40 सालों से टाटा कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। इस समय नोएल इंटरनेशनल, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं और टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाईस चेयरमैन भी हैं। इसके अलावा नोएल सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के भी मेंबर हैं। नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं।

बता दें कि रतन टाटा के निधन के बाद अब नोएल को चेयरमैन बनाया गया है। नोएल अब अपने 3 बच्चों नेवेल, माया और लिआ के साथ दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में फैले टाटा ग्रुप का अरबों का कारोबार भी संभालेंगे।

Related posts

30 मार्च को रिलीज से पहले कहां मात खा गया ‘सिकंदर’?, साउथ के इस सुपरस्टार ने दी पटखनी

मई महीने से ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा, जानें वजह…

फेमस ड्रामा सीरियल भाभी जी घर पर हैं के राइटर की हुई जीवन लीला समाप्त, शिल्पा शिंदे का ब्यान आया सामने