पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक ने भारतीय गानों पर लगाई पाबंदी

दोआबा न्यूजलाइन

बॉलीवुड: श्रीनगर के पहलगाम में बीते दिनों हुए टूरिस्ट हमले का पाकिस्तान को जवाब देते हुए भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। भारत के इस एक्शन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) ने पाकिस्तान में एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों को बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दरअसल बुधवार को भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इस कार्रवाई से नाराज होकर अब पाकिस्तान ने भी भारतीय गानों पर रोक लगा दी है। जिसके बाद PBA ने पाकिस्तान के FM रेडियो स्टेशनों पर ‘भारतीय गानों’ के प्रसारण पर रोक लगा दी है। यह फैसला बीते दिन 1 मई को पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया।

Related posts

मनोरंजन जगत से दुखद खबर, नहीं रहे ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के एक्टर सतीश शाह

PM मोदी ने साने ताकाइची को जापान की प्रधानमंत्री चुने जाने पर X पर ट्वीट कर दी बधाई

दुनिया को अलविदा कह गए महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर, कैंसर से थे पीड़ित