PM मोदी के पंजाब दौरे के बाद आज राहुल गांधी पहुंचेंगे अमृतसर, पार्टी प्रत्याशी गुरजीत औजला के हक में मांगेंगे वोट

दोआबा न्यूज़लाईन (अमृतसर/राजनीति)

अमृतसर: पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों के सुप्रीमो पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। बीते दिनों देश के पीएम नरेंद्र
मोदी 2 दिवसीय पंजाब दौरे पर पटियाला, गुरदासपुर और जालंधर आए थे और इसी दौरान उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के हिट में वोट मांगी। मिली जानकारी के अनुसार उसी कड़ी में आज कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी अमृतसर पहुंच रहे हैं। तकरीबन 4 बजे तक उनके अमृतसर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। राहुल गांधी पंजाब में तीन रैलियां करने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अमृतसर में पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी व मौजूदा सांसद गुरजीत औजला के हक में प्रचार करेंगे। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी मीरांकोट में कार्यक्रम से पहले गोल्डन टेंपल में भी माथा टेकेंगे। मीरांकोट में उनके लिए विशाल पंडल सजाया गया है। तकरीबन 20 हजार लोगों के लिए यहां बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर VVIP मूवमेंट के चलते पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। 1000 से अधिक पुलिस फोर्स व पैरा मिलिट्री फोर्से को यहां तैनात किया गया है।

Related posts

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

कैबिनेट मंत्री भगत ने निगम अधिकारियों से की मीटिंग, कहा-विकास कार्यों में ढील बर्दाश्त नहीं