लंबे इंतजार के बाद आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू, श्री नांदेड़ साहिब के लिए गई पहली फ्लाइट

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/आदमपुर/बिज़नेस)

जालंधर: जालंधर के आदमपुर एरिया में बने एयरपोर्ट से लंबे इंतजार के बाद उड़ाने शुरू हो गई हैं। एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट आदमपुर से नांदेड़ साहिब के लिए बीते दिन दोपहर करीब 12:50 पर रवाना हुई। यह फ्लाइट स्टे के लिए हिंडन एयरपोर्ट (गाजियाबाद) में लैंड हुई और फिर वहां से नांदेड़ साहिब के लिए रवाना हुई। एयरपोर्ट से फ्लाइट्स चलने के बाद दोआबा के लोगों और साथ ही कारोबारियों को इससे बहुत फायदा मिलेगा।

वहीं दिल्ली से आदमपुर पहुंची फ्लाइट में 64 यात्रियों ने सफर किया। जबकि जालंधर से इस फ्लाइट की सभी 72 सीटें बुक थीं। जिसका इकोनॉमी क्लास का किराया टैक्स सहित करीब 2300 रुपये रखा गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर सिविल एयरपोर्ट का लोकसभा चुनावों के ऐलान से ठीक पहले वर्चुअली उद्घाटन किया था। आदमपुर से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि