अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने पेट्रोल पम्पों एवं बैंकों में CCTV कैमरे लगाने के दिए आदेश

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मेजर डा. अमित महाजन ने फौजदारी संहिता की धारा 144 अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला जालंधर (ग्रामीण) की सीमा में पेट्रोल पंपों और बैंकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए है साथ ही यह भी कहा गया है कि इन कैमरों में कम से कम सात दिन की रिकार्डिग होनी चाहिए। यह आदेश 18 जून 2024 तक लागू रहेंगे।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार