आदमपुर पुलिस ने काबू किया 1 नशा तस्कर, 35 नशीली गोलियां बरामद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: आदमपुर पुलिस ने कार्रवाई करते युद्ध नशे विरुद्ध के तहत सरबजीत सिंह राय पीपीएस, पुलिस अधीक्षक, (जांच) जालंधर ग्रामीण के मार्गदर्शन में और कुलवंत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन आदमपुर, एसआई: कृष्ण गोपाल, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन पतारा के नेतृत्व में सरनाना गांव में गश्त के दौरान शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस पार्टी ने तलाशी के दौरान 35 नशीली गोलियां बरामद की। पुछताछ में युवक ने अपनी पहचान लकी, पुत्र जोगा सिंह, निवासी चांदपुर, पुलिस स्टेशन पतारा, जिला जालंधर बताई।

वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर- 58 दिनांक 16.07.2025 भा.द./प. 22/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना पतारा जिला जालंधर में दर्ज कर लिया था। अब उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और जाँच के आगे/पीछे की जानकारी जुटाई जाएगी। थाने के मुख्य अधिकारी ने बताया कि नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रोजेक्ट ‘चेतना’ के अंतर्गत 200 छात्रों को दी प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग

जालंधर : दिनदहाड़े महिला से लूट, स्कूटर पर आये थे चोर

जालंधर : गुरु नानक मोबाइल पर जीएसटी विभाग की दबिश, दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन