दोआबा न्यूजलाइन
मनोरंजन: पंजाबी फिल्मों की मशहूर और महंगी अभिनेत्री सोनम बाजवा अपनी नई फिल्म “निक्का जैलदार 4” को लेकर विवादों में घिर गई है। मिली जानकारी के अनुसार नई फिल्म “निक्का जैलदार 4” के ट्रेलर में सोनम बाजवा को कई बार शराब पीते और हाथ में सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। जिसका शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और पंजाब कलाकार मंच ने कड़ा विरोध किया है। दरअसल एक हफ्ते पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसके बाद से यह विवाद शुरू हो गया है।
फिल्म “निक्का जैलदार- 4” में सोनम और एक्टर एमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर के अनुसार सोनम बाजवा इस फिल्म में शराबी बहू का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के एक छोटे से ट्रेलर में अभिनेत्री को कई बार शराब पीते हुए और सिगरेट हाथ में पकडे हुए देखा गया है। जिसको लेकर SGPC और कलाकार मंच ने कई सवाल खड़े किये हैं। मंच के मुखिया सुखमिंदरपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म बैन करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में सोनम बाजवा को सिख परिवार की बहू के तौर पर सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। जो कि सिख महिलाओं और सिख सिद्धांतों का अपमान है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में केंद्र और सेंसर बोर्ड को शिकायत दे दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मेंबर्स ने भी फिल्म में धूम्रपान को प्रमोट करने पर एतराज जताया है। SGPC के मेंबर गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी लेकिन हम बड़े पोस्टर लगाते हैं कि धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है। इन चीजों को फिल्मों में भी बढ़ावा नहीं देना चाहिए। फिल्मों में इस तरह शराब पीना और धूम्रपान करते दिखाना गलत है। अगर वह सिख वेशभूषा में ऐसा काम कर रही है तो यह सरासर गलत है।