एक्ट्रेस हेमा मालिनी कि दोनों बेटियों ने जनता से की ये अपील, पढ़े पूरी ख़बर

दोआबा न्यूज़लाईन (देश/राजनीति) काजल तिवारी

देश: एक्ट्रेस हेमा मालिनी दोनों बेटियां अहाना देओल और ईशा देओल पहुंची मथुरा और उन्होने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बोली की मथुरा का बहुत विकास हुआ है। देखा जाए तो मथुरा टूरिस्ट प्लेस है और यहाँ पर हर एक चीजे उपलब्ध है। जिसके बाद उन्होंने कहा की हम चाहते है की हमारी माँ फिर से चुनाव जीते और जनता की सेवा करें।

एक्ट्रेस हेमा मालिनी दोनों बेटियां अहाना देओल और ईशा देओल पहुंची मथुरा और उन्होने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बोली की वो आज मथुरा पहुंची है ताकि वह आज के यंगस्टर से मिल सके और जान सके की आज की यूथ क्या चाहती है और इसके साथ ही उन्होंने ने जनता से अपील की हमारी माँ को सेवा करने का दूबारा मौका दें।

हेमा मालिनी ने हाल ही में साझा किया कि उनकी बेटी ईशा देओल राजनीति में शामिल हो सकती हैं।अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ईशा का राजनीति की ओर काफी झुकाव है। हो सकता है कि अगले कुछ सालों में अगर उनकी रुचि हो तो वह राजनीति में जरूर आएंगी। विशेष रूप से, ‘धूम’ अभिनेत्री हाल ही में अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो गईं। जिससे उनकी 11 साल लंबी शादी खत्म हो गई। दोनों ने एक संयुक्त बयान साझा किया, जिसमें कहा गया, ‘हमने पारस्परिक रूप से और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग होने का फैसला किया है’ और कहा कि ‘हमारे दो बच्चों का कल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और रहेगा।

Related posts

आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी का औचक दौरा, एयर स्ट्राइक की सफलता के लिए जवानों को दी बधाई

CBSE ने घोषित किए 12th के परीक्षा परिणाम, 88.39% स्टूडेंट हुए पास

आलिया भट्ट की ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल, भारत-पाक पर बोलकर ट्रोल हुईं मां सोनी राजदान ने दिया करारा जवाब