जालंधर में जलकर खाक हुई एक्टिवा, दूर-दूर तक उठी आग की लपटें

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर से इस समय की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लग गई। यह हादसा बस्ती पीर दाद नहर पुली के पास हुआ। ग़नीमत रही कि घटना में स्कूटी चला रहे व्यक्ति की जान बच गई। लेकिन इस दौरान स्कूटी बुरी तरह से जल गई।

जानकारी देते हुए शेर सिंह कॉलोनी के पास रहने वाले आशु शर्मा ने बताया कि वह अपनी स्कूटी किन्हीं कारणों से चार दिनों तक स्टार्ट नहीं कर पाए थे। मंगलवार को रात उन्होंने अपनी स्कूटी स्टार्ट की और घर किसी काम से निकले। घर से थोड़ी पहुंचा तो रास्ते में स्कूटी मिसिंग होने लगी।

जब किक मारने लगा तो देखा कि नीचे आग लगी हुई थी। इससे पहले उसने स्कूटी में पेट्रोल भी डलवाया था। आशु ने कहा- जब एक्टिवा को आग लगी तो वह तुरंत उसे छोड़कर साइड पर हो गए थे। जिससे उनकी जान बच पाई।

फ़िलहाल अभी आग के कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है। गर्मी के कारण भी ऐसा हो सकता है। इसी तरह से कपूरथला में भी खाली प्लाट में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। तेज धूप और गर्मी की वजह से भी वाहनों में आग लग रही है।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत