जालंधर : ”युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत नशा तस्कर के घर पर हुई कार्रवाई, आरोपी पर 18 आपराधिक मामले दर्ज

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर(पूजा, सपना) नशे विरूद्व चलाई गई मुहीम के तहत लगातार पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा रैणक बाजार के पक्का बाग में स्थित तस्कर के घर पर कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को धवस्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा कई बार व्यक्ति को नोटिस दिए गए, लेकिन संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण आज पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर घर पर कार्रवाई की गई। व्यक्ति की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ स्वामी निवासी पक्का बाग़ के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि हरविंदर सिंह उर्फ स्वामी एक तस्कर है। हरविंदर सिंह पर एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 18 पर्चे दर्ज है। नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में तस्कर के घर पर कार्रवाई को लेकर पहुंचे है, ताकि कोई घटना ना हो। नगर निगम अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा पहले ही घर को खाली करवा लिया गया था। ऐसे में कार्रवाई के दौरान घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है। यह व्यक्ति नशे के कारोबार में काफी सक्रीय है। फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है। हरविंदर सिंह पर नशे के साथ-साथ शराब तस्करी के भी कई मामले दर्ज है।

Related posts

DAVIET के विद्यार्थियों का ₹7 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ चयन

जालंधर प्रशासन ने स्वच्छ वायु को बढ़ावा देने के लिए लंग केयर फाउंडेशन के साथ साइन किया MOU

जालंधर : जिम के बाहर नौजवान की चाकू गोदकर हत्या, घर पर भी किया हमला