जालंधर : नगर निगम की तहबाजारी टीम का एक्शन, कई दुकानों का सामान किया जब्त

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : नगर निगम की तहबाजारी की टीम ने कई जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान कर्मचारियों ने दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया गया।तहबाजारी के इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर सामान जब्त कर लिया गया है। अगर दोबारा सामान रखा तो जहां शिकायत मिलेगी, वहां से सामान जब्त कर लिया जाएगा। इस पर तहबाजारी की टीम तुरंत कार्रवाई करेगी।

वहीं दूसरी और दुकानदार का कहना है कि नगर निगम की तरफ से हमें कोई भी नोटिस नहीं आया है, हमारे साथ ग़ैरक़ानूनी काम किया गया है और हमारा सामान ज़ब्त कर लिया गया है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश