जालंधर : नशा तस्कर के घर पर चला बुल्डोजर, आरोपी पर कई मामले दर्ज

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर(पूजा, सपना) महानगर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कमिश्नरेट पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ एक तस्कर के घर पर कार्रवाई की है। दरअसल, मॉडल की एसीपी रूपदीप कौर और नगर निगम की टीम ने आबाद पुरा की गली नंबर 6 में स्थित नशा तस्कर हन्नी कल्याण के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे धवस्त कर दिया। बताते चले कि हन्नी कल्याण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में लिप्त था और उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रूपदीप कौर ने कहा कि आबादपुरा लिंक रोड मॉडल टाउन रोड पर यह कार्रवाई हुई है। हनी कल्याण के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। नगर निगम की ओर से कार्रवाई करने के आर्डर जारी किए गए थे। जिसको लेकर पुलिस द्वारा नगर निगम की टीम को सुरक्षा प्रदान की गई है, ताकि कार्रवाई के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश ना की जाए। नगर निगम ने अवैध बनी इमारत पर यह कार्रवाई की है। जांच में यह भी सामने आया है कि हनी कल्याण के खिलाफ 5 मामले दर्ज है, जिसमें से 3 एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है। अभी आरोपी फरार चल रहा है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अबादपुरा इलाके में कई और नशा तस्कर है एक्टिव…

एसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस इलाके में कई और नशा तस्कर है जो कि एक्टिव है। उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जिला कांग्रेस प्रधान राजिंद्र बेरी ने जालंधर के लोगों से की अपील, अफवाहों से बचने को कहा

फिल्लौर थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को किया गिरफ्तार

जालंधर : सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने लोक-अदालत की स्थगित, 10 दिनों के लिए नए आदेश जारी