धार्मिक स्थल से लौट रहे परिवार के साथ हुई दुर्घटना, गड्ढे में गिरी कार

दोआबा न्यूज़लाईन (गुरदासपुर/पंजाब)

(गुरदासपुर) सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसी ही घटना हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल से लौट रहे अमृतसर के एक परिवार के साथ हुई है। इस हादसे में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा बल की टीम ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य जतिंदर कुमार ने बताया कि वह अपने पिता, मां, भाई और भाभी के साथ नूरपुर से वापस अमृतसर जा रहे थे कि जब वे बरियार बाईपास पर टर्न लेने लगे तो अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। इस कारण कार के एयर बैग खुल गए। हादसे में उनकी मां मंजू देवी, बहन शैली अग्रवाल और भतीजा आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उन्हें और उनके पिता प्रेम प्रकाश को मामूली चोटें आई हैं।

उधर, रोड सेफ्टी फोर्स के ए.एस.आई. सुविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बाईपास मोड़ पर एक वैगनार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंचकर यात्रियों को घर से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटियाला में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा आर्टिस्ट की हुई मौत, VIDEO वायरल