दोआबा न्यूजलाइन
पंजाब : सियासी गलियारों से अहम खबर सामने आ रही है, जहांआम आदमी पार्टी की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। मान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यहीं नहीं वह अब राजनीति भी छोड़ना चाहती है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा भेज दिया है और कहा कि इसे स्वीकार किया जाए। बता दें कि, अनमोल गगन मान खरड़ से विधायक थी।
गौरतलब है कि अब खरड़ विधानसभा में उपचुनाव हो सकते हैं। अनमोल गगन मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस्तीफे और सियासत छोड़ने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि, ”दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।