लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ अधीन लगाए जा रहे विशेष कैंप

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजीनीति)

31 स्थानों पर लगे कैंप, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया सेवाओं का लाभ

पंजाब सरकार द्वारा ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ अभियान के तहत जिले के गांवों/शहरों में चलाए जा रहे विशेष कैंप लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहे है। विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी दूर गांवों तक पहुंचकर लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ दे रहे है।
सोमवार को जिले के छह सब-डिवीजन में 31 कैंप लगाए गए, जिनमें जालंधर-1, जालंधर-2 और नकोदर सब-डिवीजन में 4-4, आदमपुर में 5, शाहकोट में 6 और फिल्लौर सब-डिवीजन में 8 कैंप शामिल है। इन कैंपों में बड़ी संख्या में लोगों ने सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया।

लोगों को उनके घरों के पास प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए आज हरिपुर, पचरंगा, तलवंडी अराईया, सिंहपुर, आदमपुर के वार्ड नं. 7 और 8, कुक्कड पिंड, जालंधर के वार्ड नंबर 13, 34 और 36, अलीपुर, धालीवाल, फतेह जलाल, खुरला और वडाला, छोहले, उधोवाल, चक्क कलां, नकोदर के वार्ड नंबर 6 व 7, फिल्लौर के वार्ड नं. 3 और 4, रावां, काहना ढेसियां, औजला, बंसिया, राजगोमाल, दयालपुर, पंधेर, संगतपुर, जानिया चहल, बिल्ली चाउ, तलवंडी बूटियां और फतेहपुर भगवा शामिल है।

इन कैंपों में लोगों को उनके घर के पास और एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के साथ ही उन्हें आने वाली समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 13 फरवरी को भी जिले में 32 विशेष कैंप लगाए जा रहे है उनमें उदेसियां, छत्तोवाली, जल्लोवाल, चूहड़वाली, जलालवाल, कोट कलां, वार्ड नं. 14 व 16 जालंधर, नंगल करार खां, वार्ड नं. 35 जालंधर, वरियाणा, समस्तपुर, चिट्टी, बल्ल, झुग्गियां, अकबरपुर खुर्द, वार्ड नं. 8 व 11 मेहतपुर, मल्लियां कलां, शंकर, वार्ड नं. 5 व 6 फिल्लौर, हरदो शेख, मियांवाल, कोट ग्रेवाल, रुड़का कलां, रामपुर, भैणी, काला, रामे ताहरपुर, वार्ड नं. 11 व 12 शाहकोट, लोहियां वार्ड नं. 4,5 और 7, 8 और ढंडोवाल शामिल है।

बता दें की इन कैंपों द्वारा लोग जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां, दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश